बरेली, जनवरी 24 -- प्राचीन मंदिर श्री ठाकुर जी महाराज ठाकुरद्वारा, देवचरा में बसंत पंचमी महापर्व पर 22 वे विशाल महायज्ञ के शुभारम्भ को विशाल कलशयात्रा का आयोजन किया गया। मंदिर श्री ठाकुर जी महाराज ठाकुरद्वारा देवचरा के महंत बाबा श्रीधर उपाध्याय ने बताया कि बीते 22 वर्षो से प्रतिवर्ष इस मंदिर में बसंत पंचमी से विशाल लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन होता चला आ रहा है। एक सप्ताह तक महायज्ञ और श्रीमद भागवत कथा का आयोजन होकर 30 जनवरी 2025 को पूर्णाहुति के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा। कलशयात्रा में संतोष श्रीवास्तव, राज गुप्ता, यजमान सतीश सिंह, टीआर गोले, प्रेमकुमार उपाध्याय, सुनील मिश्रा, विक्रांत मिश्रा, रामनाथ यादव, हिवेश उपाध्याय, मुरारीलाल, अमित सिंह समेत कलश लेकर पीले वस्त्रधारी 551 महिलाये शामिल हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...