भभुआ, अप्रैल 15 -- भगवानपुर की कसेर देउरा पहाड़ी पर शुरू कराया गया रूद्र महायज्ञ सुवरा नदी से कलश में जलभरी कर तीन किमी. पैदल चल पहुंचे भक्त भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के कसेर गांव के प्राचीन देउरा पहाड़ी पर मंगलवार से शुरू रुद्र महायज्ञ एवं पंच अग्नि तपस्या हरि कथा ज्ञान यज्ञ की शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें काफी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने शिरकत की। हाथों में कलश लिए श्रद्धालु सुवरा नदी पहुंचे, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के लिए कलश में जलभरी कर सिर में कलश लेकर यज्ञ स्थल पर पहुंचे। नंगे पांव तीन किमी. की पैदल यात्रा कर पहुंचे श्रद्धालुओं को शीतल जल पिलाया गया। शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु यज्ञ भगवान की जय, माता मुंडेश्वरी मैया की जय, हर-हर महादेव के जयकारे लगा रहे थे। शोभायात्रा में झंडा-पताका के साथ श्रद्धालु तेज कदम से आगे की...