बेगुसराय, जनवरी 24 -- साहेबपुरकमाल, निज संवाददाता। प्रखंड के तरबन्ना गांव स्थित साधु बाबा स्थान में आयोजित नौ दिवसीय श्रीराम कथा ज्ञान महायज्ञ शनिवार को भव्य कलश शोभायात्रा के साथ शुरू हो गया। कलश शोभायात्रा में तरबन्ना गांव सहित आसपास गांव की 501 कुंआरी कन्याएं व हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। गाजे-बाजे, ढोल-नगाड़े, घुड़सवार व देवी-देवताओं की भव्य झांकी के साथ यज्ञ स्थल से निकाली गई कलश शोभायात्रा संपूर्ण तरबन्ना गाँव, पंचवीर बाजार, ईमलीतर, मुसहरी होते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंच समाप्त हुआ। वहां हनुमंत कृपाधाम, काशी की सुप्रसिद्ध कथावाचिका के साथ आये आचार्यों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत कलश की स्थापना के साथ महायज्ञ की शुरुआत हुई। इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा लगातार लगाये जा रहे श्रीराम के जयकारे से आसपास का क्षेत्र ग...