मुजफ्फरपुर, फरवरी 1 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। खबरा शिव मंदिर परिसर में शनिवार को भगवान परशुराम प्राण-प्रतिष्ठा महायज्ञ के प्रथम दिन भगवान परशुराम चालीसा का लोकार्पण किया गया। रविवार को पहलेजा घाट से 151 कन्या कलश में जल भरकर खबरा शिव मंदिर आएंगी। इसके बाद विधिवत प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान का शुभारंभ होगा। राष्ट्रीय भूमिहार ब्राह्मण परिषद के सचिव केशव कुमार मिंटू ने बताया कि लोकार्पण समारोह में प्रसिद्ध कथावाचक मनीष माधव, परिषद के मुख्य संरक्षक शुकदेव ओझा, अध्यक्ष नित्यानंद शर्मा, खबरा के मुखिया प्रतिनिधि पंकज कुमार, अभिषेक कुमार, दिलीप सत्यमार्गी, डॉ. नवनीत शांडिल्य, डॉ. मुकुंद कुमार, गणेश प्रसाद सिंह, मुखिया कृष्ण कुमार, आमोद ठाकुर, राजवर्धन, जितेंद्र राय, मुकेश शर्मा, अमोल कुमार, अविनाश ओझा, दिनेश कुमार सिंह, शंभू प्रसाद सिंह,...