बक्सर, मार्च 6 -- फोटो संख्या-18, कैप्सन- गुरुवार को आईटीआई फील्ड में चल रहे गायत्री यज्ञ में परिक्रमा करते श्रद्धालु। बक्सर, निसं। नगर के आईटीआई मैदान में चल रहे 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के दौरान तीसरे दिन प्रात:जागरण, आरती, ध्यान, जप और प्रज्ञायोग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों महिला-पुरूष श्रद्धालुओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। इस दौरान भक्तों ने यज्ञ कुण्ड में आहूति देकर भगवान की पूजा-अर्चना की। महायज्ञ के दौरान युगऋषि साहित्य प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार उतराखण्ड के पधारे प्रतिकुलपति डॉ.चिन्मया पाड्या ने उपस्थित लोगों के बीच व्याख्यान दिया। इस दौरान पूजा-पाठ और हवनादि कर्मकाण्डो की महत्ता पर विस्तार के साथ प्रकाश डाला। डॉ. पाड्या का उद्बोधन सुनने के लिए काफी संख्य...