लखीसराय, जुलाई 22 -- बड़हिया, एक संवाददाता। नगर के सीमांत क्षेत्र स्थित बाहापर चल रहे 11 दिवसीय शिव शक्ति रुद्र महायज्ञ का आयोजन भक्तिभाव और श्रद्धा के साथ अपने अंतिम चरण की ओर अग्रसर है। सोमवार को महायज्ञ के दसवें दिन श्रद्धालुओं की अभूतपूर्व भीड़ उमड़ी। यज्ञ मंडप से लेकर कथा पंडाल तक भक्तों की मौजूदगी और आस्था का दृश्य अद्भुत रहा। जहां एक ओर वैदिक मंत्रोच्चार और स्वाहा-स्वाहा के उच्चारण के बीच यजमानों द्वारा विधिपूर्वक हवन किया गया, तो वहीं दूसरी ओर कथा पंडाल में रामलीला मंडली द्वारा शिव-सती संवाद की मनमोहक प्रस्तुति ने उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कथा की सजीवता और अभिनय ने वातावरण को पूरी तरह से आध्यात्मिक बना दिया। देर शाम ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की सेवा केंद्र संचालिका रोशनी बहन ने शिव और शक्ति, ओम नमः शिवाय,...