लखीसराय, जुलाई 20 -- बड़हिया, एक संवाददाता। नगर के सीमांत क्षेत्र स्थित बाहापर हो रहे 11 दिवसीय शिव शक्ति रुद्र महायज्ञ में शनिवार को आठवें दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ा। यज्ञ मंडप की परिक्रमा करते हुए हजारों श्रद्धालुओं ने यज्ञ से निकल रही औषधीय सुगंध को भक्ति भाव से ग्रहण किया। इस अवसर पर सूबे के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा भी यज्ञ स्थल पर पहुंचे और यज्ञ नारायण की आराधना करते हुए लखीसराय-मोकामा क्षेत्र समेत समस्त प्रदेशवासियों के लिए सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। उन्होंने बाद में जगदंबा मंदिर में भी पहुंचकर विधिवत पूजा अर्चना की। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सावन का यह पवित्र महीना शिव और शक्ति की आराधना का सर्वोत्तम समय है। ऐसे आयोजनों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, जिससे लोग निरोग और सुखी जीवन की ओर अग्रसर होते ह...