रांची, जून 7 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के निकट बुंडू बाजार टांड के नवनिर्मित शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आयोजित पांच दिवसीय महायज्ञ पूर्णाहूति हवन-यज्ञ के साथ पांच दिवसीय महायज्ञ संपन्न हो गया। महायज्ञ के अंतिम दिन श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ी। पांच हजार से अधिक लोगों ने यज्ञशाला की परिक्रमा की। बुंडू में आयोजित महायज्ञ में महिला, पुरुष और नन्हे-नन्हे श्रद्धालु शामिल हुए। पुरोहित नरेश पंडित ने मंत्र उच्चारण के साथ पूरे विधि-विधान के साथ पूर्णाहूति हवन-यज्ञ व पूजा-अर्चना कराया। इस महायज्ञ को सफल बनाने में मुख्य यजमान सह मंदिर निर्माणकर्ता अशोक साव, महायज्ञ समिति के अध्यक्ष मदन शाह, सचिव गणेश बंसल, कोषाध्यक्ष उमेश यादव, उप कोषाध्यक्ष रंजीत यादव, उपसचिव दीपक शाह, नरेश शाह, कमेटी के सदस्य सहयोगी महावीर यादव, उगन ...