पलामू, नवम्बर 6 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर के साहित्य समाज चौक स्थित तुलसी मानस मंदिर में चल रहे श्रीराम चरित मानस नवाह्नण पारायण महायज्ञ के तहत बुधवार की सुबह 11 बजे मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीरामचंद्र जी का राज्याभिषेक अनुष्ठान संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में कुलाधिपति प्रो. दिनेश कुमार सिंह उपस्थित रहे। यज्ञ समिति के सचिव मनीष भिवानिया ने बताया कि शाम को बनारस से पधारे जगतगुरु श्याम नारायण जी महाराज प्रवचन करेंगे। मंदिर परिसर में रामदरबार की बुधवार को विशेष सजावट की गई। श्री रामचरितमानस का 73वां अधिवेशन में उल्लास का वातावरण रहा। यज्ञ समिति के आजीवन ट्रस्टी सुरेश उदयपुरिया, अध्यक्ष भरत सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष कृष्ण मोहन पांडेय, कोषाध्यक्ष रवि शंकर उपाध्याय सहित समिति के सभी पदाधिकारी आयोजन में सक्रिय रहे। मंदिर परिसर में भक्तों ...