नोएडा, नवम्बर 25 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-110 स्थित रामलीला मैदान में चल रहे भारत उत्कर्ष महायज्ञ का मंगलवार को समापन अयोध्या में राम मंदिर पर हुए ध्वजारोहण के साथ हुआ। समापन में देश-विदेश के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। अंतिम दिन यहां राम तारक यज्ञ में पूर्ण आहुति के साथ पंडाल में भगवान राम के जयकारे से लगाए गए। महर्षि संस्थान जनसंपर्क अधिकारी शिवम यादव ने बताया कि बीते दस दिनों से चल रहे भारत उत्कर्ष महायज्ञ में देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। आयोजन समिति के अनुसार महायज्ञ के आयोजन का हिस्सा बनने अमेरिका, कनाडा, मॉरीशस, नेपाल, ऑस्ट्रेलिया, फिजी और कई यूरोपीय देशों से भी भक्त पहुंचे। इस दौरान दस दिनों तक लगातार भंडारा भी चला। हजारों दीपों से सजा परिसर वैदिक मंत्रों, रामभक्ति और सांस्कृतिक संदेशों से भरा रहा। महर्षि ...