एटा, जनवरी 31 -- एमजीएम ग्राउंड में होने वाले श्री सहस्त्र चंडी दिव्य महायज्ञ एवं संत प्रवचन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। एक फरवरी से दिव्य महायज्ञ प्रारंभ होगा, इसके लिए यज्ञ वेदी तैयार नरवर संस्कृत विश्वविद्यालय के 11 विप्राचार्य यज्ञ कराया जाएगा। श्री सहस्त्र चंडी दिव्य महायज्ञ एवं संत प्रवचन प्रमुख कार्यकर्ता दीपक पालीवाल ने बताया कि महायज्ञ के लिए 9 कुंडिय बेदी बनाई गई है, जिस पर सुबह और शाम दो पाली में यज्ञ पूर्ण होंगे। एक पाली में 60 जोड़े यज्ञ पर बैठेंगे। 11 दिन चलने वाले दिव्य महायज्ञ में 1320 जोड़े हवन पर बैठेंगे। दिव्य महायज्ञ को पूर्ण करने के लिए नरवर संस्कृत विश्वविद्यालय के प्राचार्य पंडित शिवा भारद्वाज का सानिध्य रहेगा। चार फरवरी से संतों के प्रवचन प्रारंभ होंगे। चार फरवरी को संत काली पुत्र कालीचरन निवासी पुणे महाराष्ट्र ...