हजारीबाग, जुलाई 17 -- हजारीबाग। ओकनी स्थित ऐतिहासिक बड़ा शिव मंदिर में आयोजित श्री श्री 1008 श्री शतचंडी महायज्ञ की प्रथम वर्षगांठ पर दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का सफलतापूर्वक समापन हो गया। इस आयोजन ने न केवल श्रद्धालुओं की भारी उपस्थिति को आकर्षित किया, बल्कि पूरे क्षेत्र को भक्ति और आध्यात्मिकता के माहौल से सराबोर कर दिया। इस विशेष अवसर पर मंदिर प्रांगण को आकर्षक रूप से सजाया गया था। आयोजन की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार, कलश यात्रा और देवी पूजन के साथ हुई, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु पुरुष एवं महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए। महिलाएं पवित्र जल से भरे कलश लेकर मंदिर पहुंचीं। इसके पश्चात आचार्यगणों द्वारा श्री शतचंडी महायज्ञ की शुरुआत की गई। मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि इस महायज्ञ की परंपरा को हर वर्ष और अधिक व्यापक रूप में आयोजित ...