जहानाबाद, जून 10 -- अंतिम दिन करीब एक सौ श्रद्धालुओं ने ली गुरुदीक्षा 51 कुण्डीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ का समापन घोसी, निज संवाददाता। घोसी प्रखंड क्षेत्र के कोर्रा गांव में पिछले चार दिनों से चल रहे अखिल विश्व गायत्री का मंगलवार को समाप्त हो गया। शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित 51 कुण्डीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ का समापन श्रद्धा और भक्ति के माहौल में हुआ। महायज्ञ के अंतिम दिन पूरे क्षेत्र का वातावरण वेदमंत्रों के उच्चारण और हवन से भक्तिमय हो गया। इस मौके पर करीब एक सौ श्रद्धालुओं ने गुरुदीक्षा ली, वहीं 250 लोगों ने अपने घरों में देवस्थापना कराकर गुरुसत्ता वेदमूर्ति पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य और वंदनीय माताजी भगवती देवी शर्मा के प्रति अपनी गहरी आस्था व्यक्त किया। शांतिकुंज हरिद्वार से आये टोली नायक बालकराम रत्नमूल न...