मऊ, जुलाई 30 -- मऊ। सावन के 19वें दिन मंगलवार को भी भक्त देवों के देव महादेव की भक्ति में लीन रहे। कहीं सामूहिक रुद्राभिषेक, महामृत्युंजय जाप, पाठ, होम-हवन, पूजन, शिर्वाचन, शिव चालीस हुआ तो कहीं पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया गया। चहुंओर ओम नमः शिवाय मंत्रोच्चार की गूंज रही। कई स्थानों पर शिवपुराण की कथा हुई। घरों के लेकर मंदिरों तक महिलाओं ने भजन-कीर्तन किए। नगर क्षेत्र के गायघाट महादेव मंदिर पर सुबह जलाभिषेक, शृंगार, आरती के बाद भक्तों की दूर-दूर तक पांत लगी रही। दिन में यहां भजन-कीर्तन हुए। गोंठा शिव झारखंड मंदिर में सुबह भोलेनाथ का दूध, दही, घी, पंचामृत, गंगाजल से अभिषेक किया गया। इसके बाद शृंगार हुआ, फिर मंगल आरती की गई। हर-हर महादेव मंदिर पर सुबह से शिवार्चन फिर महामृत्युंजय जाप हुआ। पार्थिव का निर्माण चल रहा है। दोहरीघाट कस्बा स्थ...