जामताड़ा, जून 6 -- महामृत्युंजय महायज्ञ को लेकर निकली भव्य कलश यात्रा, भक्तिमय माहौल नाला, प्रतिनिधि। गुरुवार को दलाबड़ काली मंदिर परिसर स्थित यज्ञ मंडप से श्री श्री 1008 महामृत्युंजय महायज्ञ को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में शामिल कन्याओं ने बावजूद कुरुली नदी तक का सफर तय कर असीम आस्था दिखाई। 701 कुंवारी कन्याओं के द्वारा विधिवत रूप से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कुरली नदी से जल संकल्प की गई। कलश यात्रा यज्ञ स्थल पहुंचने पर वाराणसी के आचार्य परमात्मा पांडेय एवं सहयोगियों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कर्मकांड किए गए। मौके पर बतौर मुख्य यजमान के रूप में मुकेश झा द्वारा सपत्नीक उपस्थित होकर कर्मकांड किया गया। गाजे-बाजे के साथ बच्चे एवं युवतियां जयकारे के साथ कलश यात्रा में शामिल हुए। कलश यात्रा के दौरान अधर्म का नाश हो, सत...