कुशीनगर, दिसम्बर 27 -- कुशीनगर। कोविड नाम की एक महामारी ने पूरी दुनिया में तबाही मचाई। बहुसंख्य लोगों को इस बीमारी ने लील लिया। इससे बचने के लिए हर किसी ने डटकर मुकाबला किया, लेकिन जब बीमारी खत्म हुई तो लोग उससे डटकर लड़ने का हुनर भी भूल गए। आज फिर से लापरवाहीपूर्ण जीवनशैली चालू हो गई है, जबकि डॉक्टर बताते हैं कि बीमारियां कभी भी पनप सकती हैं। इसलिए इन्हें अनदेखा करने की बजाए, सावधानी अपनाना ज्यादा हितकर रहा। वर्ष 2020-22 तक कोविड महामारी बनकर बरपा था। कोरोना महामारी के संक्रमण का भीषण दौर रहा। ऐसा कोई व्यक्ति नहीं रहना, जिसमें अपने परिवार या पड़ोसी अथवा कोई जानने वाले इस महामारी में न खोया हो। इस बीमारी को लेकर दहशत ऐसी थी कि उसके बारे में सुनकर ही शरीर में सिहरन दौड़ जाती थी। हर कोई उससे छुटकारा पाने के लिए बेचैन दिख रहा था। कोविड काल म...