देवरिया, दिसम्बर 27 -- देवरिया, निज संवाददाता। कोविड महामारी के कमजोर पड़ने पर लोग बेपरवाह हो गए हैं। अब बचाव के नियमों को लोग भूल गए हैं। अस्पतालों सहित सार्वजनिक स्थानों पर लोग लापरवाही बरत रहे हैं। दो गज की दूरी की बात तो दूर मॉस्क लगाना भी मुनासिब नहीं समझ रहे हैं। इसके लक्षण मिलने के बाद भी लोग चिकित्सक के पास जाने के बजाए खुद दवा लेकर सेवन कर रहे हैं, जबकि विशेषज्ञ सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। इसके अपनाने से कुछ बीमारियों से बचाव की बात कह रहे हैं। इसके बावजूद लोग सजग नहीं हैं। महर्षि देवरहा मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग में चिकित्सक कक्ष के बाहर सुबह 12.15 बजे मरीजों की कतार लगी थी। अंदर चिकित्सक मरीजों से घिरे थे। वह मॉस्क लगाए थे, लेकिन मरीज बिना मॉस्क के थे। इसमें कुछ सर्दी, जुकाम, बुखार तो कई सांस फूलने के साथ सीने में दर्...