अलीगढ़, दिसम्बर 8 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। इन्फ्लुएंजा और कोविड महामारी को काबू करने के लिए हमारे पास कोई रिसर्च नहीं था। भविष्य में ऐसा न हो इसके लिए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग ने डब्ल्यूएचओ यूनिटी स्टडी प्रोजेक्ट को लॉन्च किया है। इस प्रोजेक्ट के तहत जेएनएमसी में शोध केंद्र स्थापित किया गया है। यह केंद्र बीमारी के महामारी बनने, उसके फैलने और उपचार करने की सभी प्रोटोकॉल तैयार करेगा। जेएनएमसी में डब्ल्यूएचओ साउथ-ईस्ट एशिया रीजन (एसईएआर) के यूनिटी स्टडी नेटवर्क और ग्लोबल इन्फ्लुएंजा सर्विलांस ऐंड रिस्पांस सिस्टम (जीआईएसआरएस) का शोध केन्द्र सोमवार को स्थापित किया गया। इस शोध केंद्र के माध्यम से एएमयू के विभाग संक्रमण से फैलने वाले बीमारियों का डाटा तैयार करेंगे। जिसका उद्देश्य स...