बलिया, सितम्बर 9 -- बलिया, संवाददाता। लंपी रोग (तथाकथित मवेशियों में स्कीन डिजिज)जिले में महामारी की तरह फैलने लगा है। बीमारी के बढ़ते संक्रमण को देखकर पशुपालक बेहद चिंतित हैं। वह अपने पशुधन को बचाने के लिए पशु अस्पताल से लगायत निजी डॉक्टरों के यहां दौड़ भाग कर रहे हैं। लेकिन धन खर्च करने के बावजूद कोई फायदा उठता नहीं दिख रहा है। उधर, पशुपालन विभाग पर्याप्त टीका उपलब्ध होने और टीकाकरण टीम का लगातार भ्रमण कर टीकाकरण किए जाने का दावा किया जा रहा है। हिन्दुस्तान टीम ने मंगलवार को कुछ गांवों में इसकी पड़ताल किया। बातचीत में पशुपालकों ने बताया कि टीकाकरण टीम आ रही है, लेकिन आधा अधूरा पशुओं को टीका लगा रही है। इसके कारण काफी संख्या में पशुओं को टीका नहीं लगा है। बैरिया हिसं के अनुसार दूध उत्पादन के हब बैरिया तहसील के दर्जनों गांवों के सैकड़ों पश...