पलामू, जुलाई 19 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला मुख्यालय सिटी सह मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र के चैनपुर दर्जी मोहल्ला में जमा पानी, डेंगु-चिकनगुनिया जैसे महामारी को आमंत्रित करने के लिए पूरी तरह तैयार है। मोहल्ले के विभिन्न जगहों पर लंबे समय पानी जमा है। जमा पानी और उसमें सड़ने वाले कचरा से बीमारियों को प्रोत्साहन मिल रहा है। जमे पानी के दुर्गंध से पूरा मोहल्ला प्रभावित है। आसपास सड़ांध की बदबू से लोग परेशान रहते हैं। लोगों को रास्ता पार करने में बेहद मुश्किलों भरा काम हो गया है। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि बारिश होने पर स्थिति और अधिक बदतर हो जाती है। जमा हुआ गंदा पानी आसपास के दर्जनों घरों में घुस जाता है। कुछ दिन पूर्व हुए बारिश का असर यह है कि आज भी आसपास के घर वाले मोटर और पाइप से घर में गए गंदे पानी को निकाल रहे है। लंबे दिनों से...