गाज़ियाबाद, अगस्त 15 -- गाजियाबाद, संवाददाता। महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुक्रवार को 79वां स्वतंत्रता दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। स्टेडियम परिसर में जिला खेल क्रीड़ाधिकारी अभिषेक धनुक ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण कर शहीदों को श्रद्धांजली अर्पित की। जिला खेल क्रीड़ाधिकारी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल एक पर्व नहीं, बल्कि हमारे उन महान स्वतंत्रता सेनानियों की याद दिलाने का अवसर है, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर देश को आजाद कराया। उन्होंने स्टेडियम में मौजूद सभी खिलाड़ियों से लेकर कोचों से देश की एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने की अपील की। बॉक्सिंग खिलाड़ी अनु ने देश के लिए लिखी एक सुंदर गीत प्रस्तुत की। गाजियाबाद की कुराश खिलाड़ी वनिका सिंह को एशियन गेम्स में रजत पदक जीतने पर जिला खेल क्रीड़ाधिक...