गाज़ियाबाद, जनवरी 15 -- गाजियाबाद, संवाददाता। महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में तीन खेलों के प्रशिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। कुश्ती, जूडो और स्विमिंग पूल में लंबे समय से प्रशिक्षकों की कमी से जूझ रहे खिलाड़ियों को राहत मिलेगी। महामाया स्टेडियम में क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, हॉकी, बॉक्सिंग, एथलेटिक्स, नेटबॉल आदि खेलों में बड़ी संख्या में युवा खिलाड़ी अभ्यास करने के लिए आते हैं। स्टेडियम में पिछले कुछ समय से जूडो, कुश्ती में प्रशिक्षक का पद रिक्त था। वहीं स्विमिंग पूल भी खराब स्थिति में होने से करीब एक साल से बंद है। जूडो, कुश्ती में प्रशिक्षक के न होने से दोनों खेलों के खिलाड़ियों को खुद ही अभ्यास करना पड़ रहा है। पिछले दिनों मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक हुई थी। इसमें स्टेडियम में जूडो,कुश...