गाज़ियाबाद, सितम्बर 9 -- गाजियाबाद। महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में 10 मीटर राइफल का शूटिंग रेंज बनाई जाएगी। जिला खेल विभाग ने स्टेडियम में शूटिंग रेंज के निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजा है। स्टेडियम में शूटिंग रेंज स्थानीय निशानेबाजों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करने में अहम भूमिका निभाएगी। जनपद में वर्तमान में मोदीनगर के निवाड़ी में सरकारी शूटिंग रेंज बना हुआ है। यह शूटिंग रेंज देखरेख के अभाव में पिछले कुछ समय से बंद पड़ा है। इसकी वजह से यहां खिलाड़ी अभ्यास नहीं कर पा रहे हैं। इन्हें अभ्यास करने के लिए बाहर जाना पड़ रहा है। महामाया स्टेडियम में जल्द निशानेबाज खिलाड़ी निशाना लगाते नजर आएंगे। जिला खेल विभाग ने शहर के एकमात्र सरकारी महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में 10 मीटर राइफल शूटिंग रेंज बनाने का प्रस्ताव ...