गाज़ियाबाद, सितम्बर 20 -- गाजियाबाद। महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में नमो मैराथन दौड़ का आयोजन 21 सितंबर को किया जाएगा। जिला खेल क्रीड़ाधिकारी अभिषेक धनुक ने बताया कि नमो मैराथन दौड़ नमो मैराथन दौड़ में भाग लेने के लिए 18 से 20 सितंबर तक महामाया स्टेडियम स्थित जिला खेल कार्यालय में कई युवाओं ने अपना पंजीयन कराया है। इस मैराथन में स्टेडियम में अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों के अलावा स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थी हिस्सा ले सकते हैं। मैराथन में विजेता बनने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...