गाज़ियाबाद, अगस्त 14 -- गाजियाबाद, संवाददाता। महामाया स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति के संदेश के साथ युवा दौड़ लगाएंगे। दौड़ में करीब 70 से अधिक खिलाड़ी एवं अन्य लोग शामिल होंगे। महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर साल दौड़ का आयोजन किया जाता है। इस बार भी 15 अगस्त पर बालक एवं बालिकाओं के लिए विभिन्न दौड़ की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिला खेल क्रीड़ाधिकारी अभिषेक धनुक ने बताया कि 15 अगस्त को सुबह सात बजे से बालक वर्ग की पांच किलोमीटर दौड़ होगी। वहीं बालिकाओं के लिए तीन किलोमीटर दौड़ का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा 12 वर्ष से कम आयु के बालक एवं बालिकाओं के लिए अलग-अलग दो किलोमीटर क्रॉस कंट्री दौड़ होगी। इसके अलावा 60 वर्ष पूर्ण करने वाले वरिष्ठ नागरिक भी दो किलोमीटर पैदलचाल में हिस्सा लेंगे। वरिष्ठ नाग...