गाज़ियाबाद, दिसम्बर 3 -- गाजियाबाद। महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में विश्व दिव्यांग दिवस पर बुधवार को पैरा एथलेटिक्स और पैरालिफ्टिंग चैंपियनशिप हुई। इसमें बड़ी संख्या में दिव्यांग खिलाड़ियों ने पूरे जोश के साथ दम दिखाया। गाजियाबाद पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से बुधवार को एकदिवसीय प्रथम पैरा एथलेटिक्स और पैरालिफ्टिंग चैंपियनशिप कराई गई। शुभारंभ मुख्य अतिथि सीडीओ अभिनव गोपाल ने किया। उन्होंने कहा कि पैरा खिलाड़ी इच्छा शक्ति और प्रेरणा के प्रतीक हैं। इस दौरान दौड़, शॉट पुट, पावरलिफ्टिंग समेत कई तरह की स्पर्धाओं में करीब 110 खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सचिव मोनू कुमार ने बताया कि 20 और 21 दिसंबर को बरेली में यूपी राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स एवं पैरालिफ्टिंग मीट होना है। इसके लिए प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के आधार पर ...