गाज़ियाबाद, अप्रैल 30 -- गाजियाबाद। शहर के महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में तीरंदाजी के खेल की शुरुआत नहीं हो पाई है। इस खेल की स्टेडियम में शुरुआत 15 अप्रैल से होनी थी, लेकिन अब तक अभ्यास की सुविधा नहीं होने से इस खेल से जुड़े खिलाड़ियों का अभ्यास करने का इंतजार बढ़ गया है। शहर के एकमात्र सरकारी महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में कुछ माह पहले तीरंदाजी की स्टेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें पूरे प्रदेश से बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों ने प्रतिभा दिखाई थी। इस सीनियर स्तर की प्रतियोगिता में जिले के करीब 15 खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया था और शानदार प्रदर्शन किया था। इस प्रतियोगिता के बाद स्थानीय खिलाड़ियों ने महामाया स्टेडियम में तीरंदाजी के खेल की शुरुआत करने की मांग की थी। ताकि उन्हें नियमित अभ्यास करने के लिए बेहतर स्थान...