गाज़ियाबाद, सितम्बर 22 -- गाजियाबाद। महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम के खेल परिसर में जल्द जल भराव की पुरानी समस्या से खिलाड़ियों को निजात मिल सकती है। खेल परिसर में ट्रैक ड्रेन प्रणाली के लिए जिला खेल विभाग की तरफ से प्रस्ताव तैयार कर भेजा गया है। ट्रैक ड्रेन के होने से मैदान में जल निकासी की व्यवस्था बेहतर हो सकेगी और पानी खिलाड़ियों के अभ्यास में बाधा नहीं बनेगी। जनपद में सरकारी स्टेडियम के रूप में एकमात्र महामाया स्टेडियम विकसित है। दिल्ली से सटे होने के कारण भी यहां खिलाड़ियों के अभ्यास करने की संख्या अधिक रहती है। इस सरकारी स्टेडियम में क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, हॉकी, जूडो, एथलेटिक्स, नेटबॉल आदि अन्य खेलों का प्रशिक्षण जिले के खिलाड़ियों को दिया जाता है। यहां अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा समस्या तब आती है जब खेल म...