गाज़ियाबाद, मई 8 -- अच्छी खबर ::: - शहर के सरकारी महामाया स्टेडियम में इस खेल की शुरुआत के लिए प्रस्ताव भेजा - स्टेडियम में एक और अंतरराष्ट्रीय खेल के जुड़ने से इस खेल से जुड़े खिलाड़ियों को होगा लाभ गाजियाबाद, संवाददाता। महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में इसी वर्ष से वूशु खेल के प्रशिक्षण की शुरुआत होगी। स्टेडियम में इस अंतरराष्ट्रीय खेल के अभ्यास की सुविधा होने से इसके खिलाड़ियों को काफी लाभ मिलेगा। जिला खेल विभाग ने इसके लिए प्रस्ताव भेज दिया है। महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में पिछले माह मार्शल आर्ट की तरह खेले जाने वाला अंतरराष्ट्रीय खेल वूशु को शुरू करने की योजना बनाई गई थी, ताकि उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का उचित मंच मिल सके। महामाया स्टेडियम में इस वर्ष के अंत तक वूशु के प्रशिक्षण की शुरुआत हो जाएगी। इससे स्थानीय खिलाड़ियों को काफी सहूल...