गाज़ियाबाद, जून 11 -- गाजियाबाद। जिले की बेटियों और महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में प्रस्तावित आत्मरक्षण प्रशिक्षण की शुरुआत महामाया स्टेडियम में नहीं हो सकी। इसके तहत मार्शल आर्ट, जूडो, ताइक्वांडो का प्रशिक्षण दिया जाना है। सरकारी महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला खेल विभाग ने आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देने की योजना बनाई थी। इसकी शुरुआत नए साल से होनी थी। योजना के तहत बेटियों को मानसिक और शारीरिक रूप से सशक्त बनाने के लिए मार्शल आर्ट, जूडो, ताइक्वांडो का प्रशिक्षण दिया जाना था, लेकिन अब तक प्रशिक्षण शुरू नहीं हो सका है। इसकी वजह से स्टेडियम में आत्मरक्षा के प्रशिक्षण का इंतजार लंबा हो गया है। जिला उप खेल क्रीड़ाधिकारी पूनम बिश्नोई ने बताया कि प्रशिक्षण देने के लिए प्रशिक्षक की नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही प्रशिक्...