गाज़ियाबाद, अप्रैल 11 -- गाजियाबाद। महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम के बैडमिंटन हॉल को संवारने का कार्य 18 अप्रैल से शुरू होगा। हॉल के जीर्णोद्धार के तहत तीनों वुडन कोर्ट, हॉल की दीवारों को दुरुस्त किया जाएगा। इस कार्य के लिए फंड आ चुका है।हॉल पिछले काफी समय से बदहाल हो चुका है। महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में कई वर्ष पहले बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए बैडमिंटन हॉल का निर्माण कराया गया था। ताकि स्थानीय खिलाड़ियों को अभ्यास करने के लिए उपयुक्त स्थान मिल सके। लेकिन समय के साथ कई वर्ष पुराना बैडमिंटन हॉल अब बदहाल हो चुका है। हॉल में अभ्यास करने के लिए बने तीनों वुडन कोर्ट कई जगह से खराब स्थिति में है। इस पर अभ्यास करने के दौरान चोट का डर भी बना रहता है। इसके अलावा हॉल की छत एवं दीवारें कई जगह से खराब स्थिति में है।इसके चलते खिलाड़ियों को अभ्यास करने ...