गाज़ियाबाद, जुलाई 12 -- गाजियाबाद। महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रहे विभिन्न खेलों की जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शनिवार को क्रिकेट एवं नेटबॉल के मैच खेले गए। क्रिकेट में महामाया स्टेडियम की टीम ने शानदार जीत के साथ फाइनल में जगह बनाई। वहीं महामाया स्टेडियम की बालक वर्ग की टीम नेटबॉल में विजेता बनी। महामाया स्टेडियम में सात से 15 जुलाई तक विभिन्न खेलों की जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।इसमें फुटबॉल, बॉक्सिंग, जूडो, क्रिकेट, नेटबॉल आदि अन्य खेल खेले जा रहे। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का जोश और उत्साह देखने लायक था। जिला उप खेल क्रीड़ाधिकारी मधु अवस्थी ने बताया कि शनिवार को क्रिकेट के सेमीफाइनल के मुकाबले खेले गए। पहला सेमीफाइनल मेजबान महामाया स्टेडियम और विशाल इंटरनेशनल स्कूल के बीच खेला गया,जिसमें शानदार प्रदर...