नोएडा, नवम्बर 16 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। सेक्टर-44 महामाया फ्लाईओवर पर एक्सपेंशन ज्वाइंट से संबंधित मरम्मत का काम पूरा करने में लगातार देरी हो रही है। करीब साढ़े पांच महीने से यह काम चल रहा है। काम शुरू करते समय दो महीने में पूरा करने का दावा नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने किया था। मरम्मत के लिए खोले गए एक्सप्रेंशन ज्वाइंट ऐसे ही खुले पड़े हुए हैं। इससे यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस फ्लाईओवर से नोएडा-दिल्ली व ग्रेटर नोएडा की ओर दो लाख से अधिक वाहन आते-जाते हैं। अभी करीब 20 प्रतिशत काम बचा हुआ है। इस फ्लाईओवर की मरम्मत का काम करीब 75 लाख रुपये की लागत से कराया जा रहा है। प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि फ्लाईओवर जैसी परियोजना में मजबूती के लिए सामान्य तौर पर 30 मीटर पर यह एक्सप्रेंशन ज्वाइंट...