छपरा, नवम्बर 30 -- जयकांत सिंह जय महामंत्री, जितेंद्र कुमार कोषाध्यक्ष बनाये गए मढ़ौरा/ अमनौर। एक संवाददाता अमनौर में आयोजित 28 में अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य में नई कार्य समिति का गठन किया गया। डॉ महामाया प्रसाद विनोद को अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन का नया अध्यक्ष, डॉ प्रो जयकांत सिंह जय को महामंत्री, शिवानुग्रह नारायण सिंह को संयोजक, जितेंद्र कुमार को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। मोतिहारी के गुलरेज शाहबाज को साहित्य मंत्री, छपरा के ज्योति पांडे को प्रकाशन मंत्री, बनारस की मधुबाला सिंह को प्रबंधन मंत्री, दिल्ली के मनोज भावुक को कला मंत्री , दिल्ली के ही जलज कुमार अनुपम को संगठन मंत्री, टाटा के रहने वाले राजेश भोजपुरिया को प्रचार मंत्री व पटना के दिलीप कुमार को कार्यालय मंत्री बनाया गया। डॉ बृजमोहन सिंह को बंगाल इकाई व हरेंद्र सिंह को ...