गोरखपुर, अगस्त 5 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। अब सरकारी प्रोजेक्ट के अंतर्गत महामहिम के नाम रजिस्ट्री में पैन कार्ड की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है। ओटीपी आधारित रजिस्ट्री के साफ्टवेयर में अब ऐसी व्यवस्था की गई कि महामहिम के नाम रजिस्ट्री में बिना पैन कार्ड के सत्यापन के ही प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इस व्यवस्था से सरकारी प्रोजेक्ट में रूकी हुई रजिस्ट्री अब शुरू होगी, जबकि संबंधित विभाग के पैन कार्ड जारी होने के इंतजार करने की मजबूरी नहीं होगी। रजिस्ट्री विभाग में बीते 21 जुलाई को ओटीपी आधारित रजिस्ट्री शुरू हुई, जिसमें क्रेता, विक्रेता और गवाहों के मोबाइल पर ओटीपी भेजी जा रही है। इसके साथ क्रेता के पैनकार्ड का सत्यापन भी किया जा रहा है। इस नियम के बाद सरकारी प्रोजेक्ट में रजिस्ट्री बंद हो गई, क्योंकि सभी सरकारी विभागों के नाम पैनकार्ड जारी नह...