आदित्यपुर, दिसम्बर 16 -- आदित्यपुर, संवाददाता। महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आदित्यपुर आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। 29 दिसंबर को एनआईटी जमशेदपुर में होने वाले 15वें दीक्षांत समारोह में शामिल होने के मद्देनज़र जिला और पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है। सोमवार को उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत के नेतृत्व में खरकई पुल-आकाशवाणी चौक से लेकर डीएवी गेट तक करीब चार किमी तक पैदल मार्च किया गया। अधिकारियों ने राष्ट्रपति के संभावित आगमन मार्ग का निरीक्षण किया तथा सुरक्षा से जुड़े सभी बिंदुओं की बारीकी से समीक्षा की। इसके बाद उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक एनआईटी परिसर पहुंचे, जहां दीक्षांत समारोह के आयोजन स्थल को चिह्नित किया गया। एनआईटी के जिमखाना भवन को अपेक्षाकृत छोटा पाए जाने पर परिस...