फतेहपुर, दिसम्बर 19 -- फतेहपुर, संवाददाता। आगामी 22 दिसम्बर को प्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनंदी पटेल के जिला आगमन की प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। शुक्रवार को डीएम रविन्द्र सिंह ने एसपी अनूप कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारियों के साथ हैलीपैड स्थल और कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। जहां सम्बंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। अफसरों ने कार्यक्रम स्थल सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज वीआईपी रोड एवं हेलीपैड स्थल मदारीपुर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिशाषी अभियंता विद्युत, पीडब्ल्यूडी, नगर पालिका परिषद को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीएम ने सदर ईओ को निर्देशित किया कि साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए। बाद में गांधी सभागार में तैयारियों से सम्बंधित अधीनस्थों के साथ बैठक की। डीएम ने कहा कि कार्यक्रम के पूर्व ...