मेरठ, जून 4 -- महामाना मालवीय मिशन मेरठ शाखा के तत्वावधान में मंगलवार की शाम को मंगल पांडे नगर स्थित पीएनबी बिल्डिंग में श्रीमद्भागवत गीता पर व्याख्यान संत स्वामी अनंतानंद महाराज द्वारा दिया गया। मालवीय मिशन अध्यक्ष मुनीश कुमार ने मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का स्वागत किया। संत स्वामी अनंतानंद ने कहा कि श्रीमद्भागवत गीता मानव जीवन का सार है। विशिष्ट अतिथि मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डा.आरसी गुप्ता, आईआईटी बीएचयू के प्रोफेसर राजेश द्विवेदी रहे। सतीश चंद्रा ने सभी का धन्यवाद दिया। संचालन वीरेंद्र शर्मा ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...