शामली, दिसम्बर 25 -- गुरुवार को नगर के मोहल्ला शेखजादगान में स्थित ब्राह्मण धर्मशाला चौपाल समिति रजिस्टर्ड में बुधवार को महामना पंडित मदन मोहन मालवीय तथा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। ब्राह्मण धर्मशाला चौपाल समिति (रजिस्टर्ड) द्वारा आयोजित इस विचार गोष्ठी में दोनों महान विभूतियों के जीवन, योगदान और विचारों पर विस्तृत चर्चा हुई। ब्राह्मण समाज के वक्ताओं ने अपने संबोधन के दौरान समाज के प्रत्येक युवाओं को दोनों महान विभूतियों के मार्ग पर चलकर समाज को गौरवान्वित करने के लिए प्रोत्साहित किया। सभी ने दोनों महापुरुषों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके आदर्शों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। यह आयोजन ब्राह्मण समाज की एकजुटता और राष्ट्रभक्ति की भावना का प्रतीक बना, जिसकी क्षेत्र में खूब सराहना...