वाराणसी, जून 22 -- वाराणसी। महामना कैंसर अस्पताल में जैविक कचरे के निस्तारण के लिए 300 किलोग्राम क्षमता की मशीन का शनिवार को नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने किया उद्घाटन। यह मशीन प्रतिदिन इतनी मात्रा में जैविक कचरे को निस्तारित करेगी और खाद बनेगी। अस्पताल के निदेशक डॉ. सत्यजीत प्रधान ने कहा कि कचरा प्रबंधन के लिहाज से यह बेहतर प्रयास किया गया है। इस दौरान जोनल स्वच्छता अधिकारी रवि निरंजन समेत अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...