वाराणसी, फरवरी 3 -- वाराणसी। वसंतोत्सव के साथ सोमवार को बीएचयू का 110वाँ स्थापना भी मनाया गया। ढोल ताशे और भजनों पर झूमती विभिन्न संकाय के छात्रों की टोलियों ने बसंत के आगमन और विश्वविद्यालय के स्थापनोत्सव पर अलग अंदाज में जश्न मनाया। स्थापनोत्सव की शुरुआत परंपरागत रूप से सुबह बीएचयू के स्थापना स्थल पर माता सरस्वती की पूजा के साथ हुई। मौजूदा ट्रॉमा सेंटर इसी स्थान पर बनाया गया है। कार्यवाहक कुलपति प्रो संजय कुमार के साथ इस पूजा में विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। पिछले दस दिनों से सभी संकाय स्थापनोत्सव के लिए झांकी और लघु नाटकों की तैयारी कर रहे थे। सुबह 11 बजे से झांकियां निकलनी शुरू हुईं। कला संकाय, संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय, आयुर्वेद संकाय सहित अन्य संकायों की झांकियां बारी बारी निकाली गईं। दृश्य कला संकाय के छात्...