ललितपुर, नवम्बर 20 -- 27 नवंबर से छह जनवरी 2026 तक रेल मरम्मत कार्य के चलते झेलम एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन और मेमो बंद किए जाने से झांसी बीना खंड के लगभग 19 छोटे बड़े स्टेशनों से यात्रा करने वाले हजारों लोगों की रोटी रोजी प्रभावित होगी। इसलिए विकल्प के तौर पर महामना और दादर एक्सप्रेस को धौर्रा में ठहराव देना जरूरी है। धौर्रा रेलवे स्टेशन का जायजा लेने आए मंडल रेल प्रबंधक डीआरएम अनिरुद्ध कुमार के समक्ष पूर्व प्रधान धौर्रा रामेश्वर मिश्र ने यह बात रखी। उन्होंने अन्य मेल ट्रेनों का भी ठहराव मांगा। उन्होंने बताया कि कई स्टेशन बिना यात्री गाड़ियों के स्टॉपेज के अजायब घर मात्र बनकर रह जायेंगे। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र से हजारों लोग रोजी रोटी कमाने के लिए प्रतिदिन बड़े शहरों को आते जाते हैं। इतनी लंबी समयावधि के लिए यदि ट्रेनों का ठहराव ब...