नोएडा, दिसम्बर 24 -- ग्रेटर नोएडा। राजस्थान के पूर्व राज्यपाल व पूर्व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने कहा कि भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित रहा। वह बुधवार को ग्रेनो के अंसल गोल्फ लिंक -1 स्थित द ग्रैंड ओएसिस होटल में राधेश्याम चैरिटबल फांउडेशन के संयोजन में आयोजित महामानव : युग प्रवर्तकों की पावन स्मृति कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि दोनों महापुरूष कवि हृदय, कलम के सिपाही, राष्ट्र सेवा के लिये आजीवन समर्पित, वसूलों के पक्के और सामाजिक समरसता के प्रतीक है। पंडित मदन मोहन मालवीय ने आजादी में निर्णायक भूमिका अदा करने के साथ ही पूरे विश्व को काशी हिन्दू विश्वविवद्यालय के रूप में शिक्षा के केंद्र का उपहार दिया। वहीं अटल ने आधुनिक भारत के निर्माण म...