बागपत, जुलाई 5 -- पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में चल रहे सिद्धचक्र महामंडल विधान में श्रद्धालुओं ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की। श्रद्धालुओं ने भगवान के गुणों का पूजन कर उन्हें अंगिकार करने का व्रत ग्रहण किया। विधानाचार्य संदीप जैन, सह विधानाचार्य नेमचंद जैन व सतीश जैन के निर्देशन में विधान में पूजन किया गया। सबसे पहले पाश्र्वनाथ भगवान का अभिषेक एवं शांतिधारा हुई। विधानाचार्य संदीप जैन ने बताया कि जैन आगम के अनुसार प्रत्येक श्रावक को अपने जीवन में एक बार सिद्धचक्र विधान अवश्य करना चाहिए क्योंकि सिद्धों की आराधना जीवन में परम मंगल का कारण है। शाम के समय भजन संध्या व प्रभु की भक्ति आराधना हुई। इस मौके पर गीता जैन, अनिता जैन, ऋषभ जैन, अरिहंत जैन, अमन जैन, शुभम जैन, मुदित जैन आदि उपस्थित रहे। --------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...