गिरडीह, मई 19 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। केंद्रीय माहुरी वैश्य नवयुवक समिति की एक बैठक रविवार को माहुरी छात्रावास भंडारीडीह में हुई। जिसमें विभिन्न मंडलो से चलकर आए स्वजातियों ने हिस्सा लिया। बैठक की अध्यक्षता माहुरी वैश्य नवयुवक समिति के केंद्रीय अध्यक्ष संजीत तरवे ने की। बैठक में माहुरी वैश्य महामंडल का 114वां अधिवेशन 26 मई को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। इस कार्यक्रम को सभी 43 मण्डलो में मनाने को लेकर चर्चा की गई। स्थापना दिवस के अवसर पर समाज के लोगों के द्वारा रक्तदान शिविर, मेडिकल कैंप, वृक्षारोपण सहित अन्य कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया। बैठक में मुख्य रूप से समिति के अध्यक्ष संजीत तरवे, कोषाध्यक्ष नितेश गुप्ता, संगठन मंत्री निर्णय लोहानी, उप सचिव निशु भदानी, उप संगठन मंत्री जितेंद्र सेठ, कार्यक्रम समन्वयक राकेश गुप्ता, हिमांश...