मेरठ, जुलाई 18 -- बागपत बाईपास पर चतुर्थ मां कांवड सेवा शिविर का महामंडलेश्वर स्वामी शिव प्रेमानंद महाराज ने ब्रहस्पतिवार को फीता काटकर शुभारंभ किया।बागपत रोड निवासी भाजपा नेता अमित गर्ग मूर्ति ने बताया कि हर साल की भांति इस वर्ष भी शिविर लगाया जा रहा है। कांवडियों के लिए शिविर में एलईडी स्क्रीन पर रामायण का प्रसारण किया जा रहा है और साथ ही भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को पोस्टर बैनर एवं एलईडी स्क्रीन के माध्यम से दिखाया जा रहा है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र सेवा प्रमुख धनीराम अभय कुमार,जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी,पूर्व विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल,संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता नटराज,अंकित चौधरी,अंकित सिंघल,विनोद उपाध्याय,अंकित शर्मा,संजय गुप्ता आदि लोंग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...