फरीदाबाद, नवम्बर 19 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। मथुरा रोड स्थित आरपीएस ग्रुप के परिसर में बुधवार को महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज ने फरीदाबाद वासियों से साक्षात्कार किया। इस दौरान उन्होंने न केवल श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया, बल्कि धर्म और आध्यात्म के गूढ़ रहस्यों से भी अवगत कराया। आरपीएस ग्रुप के चेयरमैन एसपी गुप्ता, प्रबंध निदेशक आरसी गुप्ता, निदेशक अमन गुप्ता, शशांक गुप्ता और सुरेन गोयल सहित अन्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में राज्यमंत्री राजेश नागर भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में धर्म, संस्कृति और आध्यात्म की सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। अमन गुप्ता ने महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि महाराज के फरीदाबाद आने पर आभार व्यक्त किया। महामंडलेश्वर कैलाशनंद गिरि महाराज ने फरीदाबाद वासियों के साथ गहन धर्म चर्च...