संभल, मई 31 -- ऐचौड़ा कंबोह स्थित कल्किधाम में एक जून को रविवार को आध्यात्मिक माहौल में एक विशेष धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन होने जा रहा है। इस आयोजन में मशहूर अभिनेत्री व यमाई महामंडलेश्वर ममता अनंत गिरी अपने सान्निध्य से धाम को आलोकित करेंगी। वह निर्माणाधीन श्री कल्किधाम में पवित्र शीला दान करेंगी, जोकि धार्मिक परंपराओं में एक विशेष स्थान रखता है। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी पंकज चहल ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...