संभल, जून 1 -- संभल। बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री रहीं ममता कुलकर्णी अब आध्यात्मिक मार्ग पर अग्रसर हैं। सन्यास ग्रहण करने के बाद वह महामंडलेश्वर ममता अनंत गिरी के नाम से जानी जा रही हैं। रविवार को वह अपने आध्यात्मिक मिशन के तहत संभल जनपद के ऐंचौड़ा कंबोह स्थित प्रसिद्ध कल्किधाम पहुंचीं। कल्किधाम में पहुंचते ही उन्होंने "जय कल्कि जय जगतपते" मंत्र का जाप करते हुए वाहन से उतरकर पावन धरा को स्पर्श किया। मंदिर प्रांगण में उनका पुष्पवर्षा के साथ भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने विधिवत पूजन कर गर्भगृह में दर्शन किए और शिलादान भी किया। इस अवसर पर महामंडलेश्वर ममता अनंत गिरी ने कहा कि वह मां भगवती का अंश हैं और देवी के आदेश पर ही उन्होंने सांसारिक जीवन त्यागकर आध्यात्मिक मार्ग को चुना है। उन्होंने बताया कि उनका उद्देश्य धर्म, साधना और सेवा के माध्यम ...