गाजीपुर, सितम्बर 7 -- सादात, हिन्दुस्तान संवाद। सिद्धपीठ हथियाराम की अधिष्ठात्री देवी बुढ़िया माई और भगवान शिव के अनन्य उपासक महामंडलेश्वर स्वामी भवानीनन्दन यति जी महाराज का चातुर्मास महानुष्ठान रविवार को संपन्न हुआ। श्रावण प्रतिपदा भाद्र पद पूर्णिमा तक चले चातुर्मास के समापन पर हजारों शिष्य श्रद्धालुओं ने गुरु महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। बता दें कि सिद्धपीठ हथियाराम मठ के पीठाधीश्वर एवं जूना अखाड़ा के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी भवानी नन्दन यति महाराज ने सिद्धपीठ की गद्दी पर आसीन होने के बाद अपने गुरुजनों की प्रेरणा से उनके ही मार्ग का अनुसरण करते हुए चातुर्मास अनुष्ठान का संकल्प लिया। इस कड़ी में वह देश में स्थित 12 ज्योतिर्लिंग तथा नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर पर प्रवास कर चातुर्मास महायज्ञ संपादित कर चुके हैं। चातुर्मास की व्याख्या कर...